सोनारायठाढ़ी. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इस अवसर पर बीडीओ नीलम कुमारी भी उपस्थित रही. बैठक में पेयजल का मुद्दा छाया रहा. पंससो ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में सैकड़ों जलमीनार मरम्मत के अभाव में बंद पड़ी है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही चापाकल भी दुरुस्त नहीं है. इस पर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बंद पड़े जलमीनार व चापाकल को जल्द से दुरुस्त करवाये, जिससे पेयजल संकट दूर की जा सके. वहीं प्रमुख ने कहा कि ऐसे गांव जहां बारिश के पानी से बीच सड़क पर जलजमाव हो जाता है. वहां के नालाें की साफ-सफाई की जाये. बारिश का पानी से आसपास के क्षेत्र में संक्रमित बीमारी बढ़ने का खतरा बना रहता है. वहीं, प्रमुख पूनम देवी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति की समय सारणी की सूचना पट्ट अस्पताल में लगाने की बात कही, जिससे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी हो सके की कौन से डाक्टर कब अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे. मौके पर अंचलाधिकारी संजय कुमार शुक्ल, उप प्रमुख हेमंती देवी, प्रखंड समन्वय अभिषेक आनंद, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, पंसस गीता देवी, रानी मुर्मू, बालेश्वर यादव, सलमा सिद्धिकी, मुन्ना देवी, हेमंती देवी, मुन्ना सोरेन, कनीय अभियंता चंद्रशेखर, इनायत अकरम व कर्मी मौजूद थे. ———— सोनारायठाढ़ी में प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक पंसस ने जलमीनार व चापाकल दुरुस्त कराने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है