21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : धान खरीद की तैयारी तेज, दिसंबर से शुरू होगी धान खरीद

खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान खरीद की तैयारी अब तेज हो गयी है. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसके लिए जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं.

संवाददाता, देवघर : खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान खरीद की तैयारी अब तेज हो गयी है. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसके लिए जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. विभाग के अवर सचिव संजय कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, आगामी दिसंबर माह से किसानों से धान खरीद का कार्य प्रारंभ होना संभावित है. इसके लिए जिला स्तर पर पैक्स, लैम्पस आदि का चयन अधिप्राप्ति केंद्रों के रूप में किया जायेगा. विभाग की ओर से पहले ही 24 सितंबर को खरीफ विपणन मौसम 2025-26 की अग्रिम तैयारी से संबंधित एक चेकलिस्ट जारी की गयी थी. उसी के अनुरूप अब अधिप्राप्ति केंद्रों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

जिला स्तरीय समिति करेगी चयन

धान अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन डीसी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति द्वारा किया जायेगा. समिति किसानों की सहूलियत को देखते हुए केंद्रों का निर्धारण करेगी. चयन के दौरान इन बिंदुओं पर खास तौर पर ध्यान दिया जायेगा. जिसमें जिस संस्था के विरुद्ध कोई प्राथमिकी दर्ज न हो, संस्था पर पूर्व का कोई बकाया न हो, अधिप्राप्ति केंद्रों का नियमित अंकेक्षण किया गया हो, निबंधित किसानों से केंद्रों की दूरी न्यूनतम हो,धान भंडारण के लिए पर्याप्त गोदाम उपलब्ध हों,पिछली अधिप्राप्ति अवधि में संस्था की सक्रियता व उपलब्धियां संतोषजनक रही हों, अधिप्राप्ति केंद्र धान उत्पादक क्षेत्र में अवस्थित हों. इन बातों को देखने के बाद ही पैक्स एवं लैम्स का चयन किया जायेगा. इस सबंध में अवर सचिव ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जिला समन्वयक पदाधिकारी के साथ बैठक कर अधिप्राप्ति केंद्राें के चयन से संबंधित आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरी करें, ताकि दिसंबर में धान खरीद कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके.

हाइलाइट्स

जिला स्तर पर पैक्स व लैम्पस का होगा चयन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel