मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को समारोह पूर्वक स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा समेत शिक्षकों ने स्वामीजी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित कर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी, जिसमें विवेकानंद जी के शिकागो सम्मेलन से लेकर उनके के द्वारा दिए गए प्रवचनों और करणीय कार्यों को याद किया गया. छात्र-छात्राओं ने विवेकानंद की जीवनी, उनके शिकागो सम्मेलन के भाषण का अंश, श्रीमद्भागवत गीता पर विवेकानंद के विचार, भजन और उनके वेषभूषा के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. छात्रों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभागार में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में दर्जनों पूर्व छात्रों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम में अभिषेक जालान को संयोजक मनोनीत किया गया. वहीं, प्रधानाचार्य ने संघ के शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन और विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्व का बोध विषय पर अपने वक्तव्य देते हुए यह बताया कि स्व का बोध आज के लिए कितना महत्वपूर्ण और आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद अपनी संस्कृति, अपने संस्कार, अपने साहित्य, अपनी कला, सब के प्रति जो भाव रखते थे. वहीं, भाव आज रखने की जरूरत है. इन्होंने पूर्व छात्रों को सामाजिक दायित्व निर्वहन करने का आग्रह किया और बताया कि स्वामी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व हमारा है. जब तक हम उनके विचारों को जन-जन तक, घर-घर तक नहीं पहुंचा पायेंगे तब तक सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं है. इन्होंने धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विवेकानंद को जब लोग जानने लगेंगे तब धर्मांतरण पर रोक लगायी जा सके. इन्होंने मोबाइल रेडिएशन पर भी चर्चा की. कई पूर्व छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किया, जिनमें उत्तम मोदी, रवि कुमार, दिवाकर कुमार सागर जायसवाल मुख्य रूप से सम्मिलित रहे. कार्यक्रम के अंत में आगामी दिनों में लोकार्पित होने वाले नए भवन का अवलोकन पूर्व छात्रों को कराया गया व ए इंटीग्रेटेड डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी. इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा, संयोजन गौतम कुमार व शुभम मिश्रा ने किया. हाइलार्ट्स : समारोहपूर्वक मनायी गयी विवेकानंद की जयंती मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

