करौं. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी में मां के नाम एक पेड़ के तहत विद्यालय के बच्चों ने पौधरोपण किया. विद्यालय परिसर में गम्हार, आम समेत अन्य फलदार पेड़ का पौधारोपण किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी ने बताया कि हम सभी को अपने मां के नाम एक-एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए. विद्यालय में पेड़ लगाये जाने से विद्यालय का शोभा बढ़ने के साथ पर्यावरण का खतरा नहीं रहता है. सरकार के इस पुनीत कार्य में हम सभी को सहभागिता निभाना चाहिए. साथ ही विद्यालय में अन्य प्रकार का भी पौधा लगाया जा रहा है. पूर्व में भी एक दर्जन से ज्यादा पेड़ लगाने का प्रक्रिया शुरू किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

