प्रतिनिधि, मोहनपुर. प्रखंड क्षेत्र के घोषपुर मैदान में शनिवार को दो दिवसीय स्टार लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, उपाध्याय श्रीकांत यादव, लोथो मुर्मू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, दिलीप यादव व उप मुखिया विमल मंडल ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला. पहले दिन खेले गये शानदार मुकाबलों में कुल 16 टीमों में से आठ टीमों ने जीत दर्ज की. जीतने वाली टीमों में रक्तरोहना, बीएसएस गौरीपुर, रमेश स्टार, केआरजे ड्रैगन फुटबॉल क्लब, नरेश फुटबॉल क्लब, चाचा भतीजा, टीके स्मॉल ब्रदर्स व टीएमवाईसी ताला महांडा गोड्डा की टीमें शामिल रही. इस अवसर पर अमन गुप्ता, अभिषेक ठाकुर, वीरु प्रधान समेत टूर्नामेंट के आयोजक बिनोद बेसरा, सोनेलाल हेंब्रम, वीरेंद्र सोरेन, अनिल मुर्मू, जुना मुर्मू का सराहनीय योगदान रहा. मैदान में बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और मैच के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा, जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

