22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्कैन एंड शेयर योजना में ऑनलाइन शत-प्रतिशत पंजीयन बड़ी उपलब्धि : डॉ शरद

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के स्कैन एंड शेयर योजना में सदर अस्पताल ओपीडी में आये 409 मरीजों का पंजीयन ऑनलाइन किया गया, जिसे विभाग ने बड़ी उपलब्धि बताया.

संवाददाता, देवघर. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्कैन एंड शेयर योजना में शुक्रवार का दिन जिले के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सदर अस्पताल में ओपीडी में आने वाले सभी 409 मरीजों का पंजीयन स्कैन एंड शेयर से ऑनलाइन किया गया. सितंबर माह में अब तक सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों में लगभग 99.50 प्रतिशत का पंजीयन इसी डिजिटल माध्यम से किया गया है. विशेष बात यह है कि अभी तक राज्य मुख्यालय से न तो कंप्यूटर, न टैब और न ही अतिरिक्त मैन पावर उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर के आदेश से दो टैब उपलब्ध कराये गये हैं. डॉ शरद ने जानकारी दी कि माह के अंत में राज्य मुख्यालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित होगा. इसमें देवघर जिले का लक्ष्य है कि स्कैन एंड शेयर में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल कर राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी और स्टाफ नर्स का शत-प्रतिशत पंजीकरण हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री पोर्टल पर लाना लक्ष्य है, ताकि मरीजों के आभा कार्ड पर उनके इलाज का संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध हो सके. इस अभियान की जिला स्तर पर मॉनिटरिंग जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधांशु रंजन द्वारा की जा रही है. वहीं, कार्यक्रम के सीनियर एग्जीक्यूटिव राजीव रंजन ने स्कैन एंड शेयर प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी है. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ऑपरेटर श्याम कुमार, शिवनाथ रमानी के अलावा वॉलंटियर दयानंद मांझी, गोविंद झा, सौरभ कुमार सिंह और संजीव कुमार मिशन को सफल बनाने मे जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel