देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज के समीप निवासी एक युवक को उसके परिचित ने एक व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ दिया. इसके बाद उक्त ग्रुप में भेजे गये एक लिंक को उसने टच किया, तो पीड़ित के एकाउंट से तीन बार में 50-50 हजार रुपये करके डेढ़ लाख रुपये की निकासी हो गयी. घटना 29 अगस्त की बतायी गयी है. इस संबंध में पीड़ित प्रशांत कुमार ने साइबर ठगी को लेकर देवघर के संबंधित थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. लिंक टच करते ही प्रशांत का मोबाइल नंबर में आने वाले कॉल व मैसेज अलग-अलग पांच मोबाइल नंबरों पर फारवर्ड हो रहे थे. ग्रुप में लिंक भेजने वाला व उसके नंबर को हैक करने वाला दोनों इसी जिले के निवासी है. उसके एचडीएफसी एकाउंट से रुपये तीन अलग-अलग एकाउंट में ट्रांसफर किये गये, जिनमें एक एकाउंट महाराष्ट्र के एक बैंक शाखा का है. सारे विस्तृत ब्योरा सहित ग्रुप एडमिन व हैकरों का मोबाइल नंबर और उसके नंबर के कॉल-मैसेज फारवर्ड किये गये सभी मोबाइल नंबर की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दे दी है. मामले में पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई का आग्रह करते हुए एकाउंट से निकासी की गयी रकम वापस कराने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

