मधुपुर. थाना क्षेत्र के पिपरासोल स्थित पिंकू भगत के जनरल स्टोर में सेंधमारी कर चोरों ने दुकान से नकदी व हजारों मूल्य के सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोर दुकान के पिछले हिस्से में सेंधमारी कर अंदर प्रवेश किया व तकरीबन दस हजार रुपये नकद के अलावा कॉपी, कलम, चॉकलेट, साबुन, सर्फ, खिलौना और खाने-पीने का सामान चोरी कर ली. घटना की जानकारी दुकानदार को रविवार सुबह तब मिली, जब वह रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे. ताला खोलने पर उन्होंने देखा कि दुकान की दीवार टूटा हुई है और अंदर रखा अधिकांश सामान गायब है. इसकी सूचना मधुपुर थाना को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

