20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय बुढ़ैई नवान्न मेला का हुआ उद्घाटन

मधुपुर : बुढ़ैई पहाड़ पर लगने वाले तीन दिवसीय नवान्न मेला बुधवार से प्रारंभ

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ैई पहाड़ पर लगने वाले तीन दिवसीय नवान्न मेला बुधवार से प्रारंभ हो गया. मेला का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुढ़ैई मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा व प्रसिद्ध जुटान है. मेला में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा. कहा कि यह देवघर ही नहीं बल्कि संताल परगना क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है. बुढ़ैई मेले में काफी भीड़ होती है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें.

हर साल लगता है विशाल मेला:

प्रत्येक साल अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पहाड़ पर विशाल मेला लगता है. जिसमें झारखंड के अलावा बिहार व पश्चिम बंगाल से व्यापारी दुकानें, तारामाची, झूले, मौत का कुंआ सहित कई तरह के खेल-तमाशे लगाने के लिए पहुंचते है. यहां पर विशेष कर लकड़ी, पत्थर व लोहे के बने सामान की सर्वाधिक खरीद बिक्री होती है. मान्यता है कि अगहन मास में नयी फसल की कटाई के बाद लोग उसे सबसे पहले मां बुढ़ेश्वरी के चरणों में चढ़ाते है. उसके बाद ही अन्न ग्रहण करते है. मौके पर सीओ यामुन रविदास, थाना प्रभारी रूपेश कुमार, दिनेश्वर किस्कू, जिप सदस्य फारूक अंसारी, अबू तालिब अंसारी, पूर्व मुखिया अशोक राजहंस समेत राज परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel