मधुपुर. शहर के लखना मोहल्ला में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर केसीसी क्लब लखना के तत्वावधान में नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मो. तोहिद रजा ने कुरान-ए पाक से किया. मौके पर मो. अयूब अंसारी ने एक से बढ़कर एक मुशायरा पेश कर उपस्थित श्रोताओं को नारे लगाने पर मजबूर कर दिया. मो. हैदर, जमील अख्तर, महफूज अंसारी, मो. मिनहाज, ताहिर मधुपुरी, अकराम निज़ामी, मो. आरिफ समेत अन्य शायरों ने नातिया पेश कर श्रोताओं को देर रात तक महफिल में बांधे रखा. कार्यक्रम में मंच संचालन अजीम शदाब ने किया. मौके पर हाजी रिजवान अयूबी, डॉ. याकूब अंसारी, अल्तमश अशरफी, आमिर हसन, मो. बदरूल, अरमान अयूबी, काशिफ अयूबी, मो. गुड्डन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

