चितरा. कोलियरी स्थित अतिथिशाला में शनिवार को राष्ट्रीय कोलियरी कर्मचारी संघ (आरसीएमएस) व कौंसिल की संयुक्त बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जयदेव मेहरा ने की. बैठक में चर्चा की गयी कि जेसीसी की बैठक में प्रबंधन से आरसीएमएस की मांग पर मार्च माह में मजदूरों द्वारा कराए गए काम के एवज में ओटी, संडे और होली-डे का पैसा भुगतान किया जाये. इस पर प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मजदूरों के बकाया पैसे का भुगतान कर दिया गया. साथ ही आरसीएमएस ने मांग की है कि 40 संडे और हॉली-डे यथावत रहने दिया जाये. उन्होंने यह भी मांग की कि किसी को ओटी 20-30 घंटे दिया जा रहा है, तो किसी को मात्र दो घंटे. उन्होंने कहा कि प्रोटेक्टिम वर्कर को ओटी कम दिया जाता है और नन प्रोटेक्टिम वर्कर को ज्यादा ओटी दिया जाता है. इसकी जांच की जाये. वहीं, कोलियरी के विकास व विस्तार के लिए विस्थापितों के साथ बैठक कर नियोजन व मुआवजा की बात की जाने की बात कही गयीं. वर्ष 25-26 में उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भूमि अधिग्रहण अनिवार्य है. मौके पर सचिव नवल राय, अध्यक्ष भूदेव चंद्र महतो, उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सदानंद पोद्दार, कौंसिल के सचिव प्रसादी दास, जयदेव मेहरा, युधिष्ठिर राय, चंद्र किशोर सिंह, वसीम अंसारी आदि मौजूद थे. ——————– आरसीएमएस व कौंसिल की संयुक्त बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है