मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को झारखंड राज्य के 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पदमनी देवी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ हरेरामजी दिनकर, सहायक अभियंता मनरेगा नवनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, प्रमुख ने कहा कि झारखंड राज्य के 25वां स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा, प्रभात फेरी समेत अन्य कल्याणकारी योजना से ग्रामीणों को जोड़ा जायेगा. कहा कि सरकार द्वारा पंचायतों में जल्द ही आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया जायेगा. ताकि पंचायत स्तर पर ही जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ा जा सके. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड से लेकर पंचायतों तक जरूरतमंद लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय कार्यशाला के माध्यम से लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरित किया गया. जिसमें सर्वजन पेंशन योजना स्वीकृति पत्र, जॉब कार्ड समेत अन्य योजना का लाभ दिया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अभिजीत नंदी व विकास कुमार, प्रखंड समन्वयक आवास मनीष कुमार, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज विशाल कुमार शरण, पूर्व मुखिया सुशील सिंह, उत्तम भैया समेत लाभुक, मेट व बागवानी सखी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : झारखंड राज्य के 25वां स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित जरूरतमंद लाभुकों को योजना का मिलेगा लाभ : प्रमुख
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

