पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित मुर्गी मोड़ स्थित अभिषेक ज्वेलर्स दुकान में सोमवार की रात को चोरों ने ज्वेलरी व नकदी चुरा लिया. दुकान संचालक अभिषेक पोद्दार ने बताया कि चोरी गयी जेवरों का कुल मूल्य लगभग एक लाख 50 हजार रुपये होगा. साथ ही गल्ला में रखा 20 हजार रुपये नकद राशि भी चोरों ने चुरा लिया है. दुकान मालिक ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह दुकान खोला तो देखा कि दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ है और छत का एस्बेस्टस टूटा हुआ है. साथ ही दुकान के शोकेस में रखा चांदी व सोना का जेवरात गायब है. इसके बाद उसने घटना की सूचना मसलिया थाना को दी गयी तो उसे कहा गया कि घटनास्थल पालोजोरी थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसके बाद पालोजोरी थाना को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर पालोजोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बताया कि यह मसलिया थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसके बाद घटनास्थल को लेकर दोनों थाना में जिच कायम हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल को लेकर स्पष्टता नहीं रहने के कारण कहीं भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. इस संबंध में ज्वेलरी दुकानदार के द्वारा भी अब तक किसी भी थाना में चोरी से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया है. हाइलार्ट्स : एस्बेस्टस सीट तोड़कर छत से दुकान के अंदर घुसा था चोर 20 हजार नकद व डेढ़ लाख के जेवरात की हुई है चोरी घटनास्थल को लेकर पालोजोरी व मसलिया थाना में जिच समाचार भेजे जाने तक दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

