21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : सिंदूर खेलकर नम आंखों से मां दुर्गा को दी गयी विदाई

शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी. वहीं गुरुवार पूजा मंडपों व शुक्रवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गयी तथा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

संवाददाता, देवघर : जिले में उमंग और उल्लास के साथ दुर्गा पूजा का समापन हो गया. इस अवसर पर शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी. वहीं गुरुवार पूजा मंडपों व शुक्रवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गयी तथा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इससे पहले गुरुवार को विजयादशमी पर अहले सुबह सभी पूजा मंडपों में माता की दशमी तिथि की विधिवत पूजा की गयी. इस बाद कलश व नवपत्रिका का ढोल-नगाड़ों की थाप पर मंडपों के नजदीक तालाबों में विसर्जन किया गया. दोपहर दो बजे के बाद सभी पूजा मंडपों में स्थापित माता की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी शुरू हुई. महिलाओं ने सबसे पहले माता को सिंदूर अर्पित कर अगले साल फिर से आने की कामना की. इसके बाद एक-दूसरे के गालों पर सिंदूर लगाकर शुभ विजया कहते हुए मंडपों में सिंदूर खेला गया. गुरुवार को घड़ीदार मंडप, श्यामचारण मंडप हरदलाकुंड, आरएन बोस लाइब्रेरी, बड़ा बाजार, अभया दर्शन, बगला मंडप, संगम समाज, बिलासी बरगाछ, हृदयापीठ मंडप, और बाबा मंदिर भीतखंड मंडप सहित अधिकतर मंडपों के प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कुछ मंडपों से माता की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर भव्य शोभा यात्रा के साथ जयकारा लगाते हुए तालाब में विसर्जित की गयी. वहीं शुक्रवार को भी अधिकांश पूजा पंडालों की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया. इसमें अपर बिलासी, कृष्णापुरी, दर्शनिया मोड़ सहित अन्य प्रमुख पंडाल शामिल रहे. इस अवसर पर शहर के लोग माता की विदाई में भाव-विभोर नजर आये. हाइलाइट्स गुरुवार को पूजा मंडपों व शुक्रवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel