वरीय संवाददाता, देवघर. एक महिला ने अपने पुत्र के अमानवीय व्यवहार व उत्पीड़ित कर अपने हिस्से की जमीन बिना जानकारी के बेच देने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. मामले में उसके पुत्र के अलावे दो अन्य को नामजद आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि पति की मृत्यु वर्ष 2009 में होने के बाद अपने इकलौते पुत्र राहुल मित्रा के साथ रह रही थी. आरोप लगाया है कि इधर छह माह से अपने मित्रों के साथ शराब पीकर दिन प्रतिदिन बेटा ही गाली गलौज करते हुए भय दिखाकर जबरदस्ती पैसा छीन लेता है. सात मार्च की रात्रि भोजन करके सो रही थी. करीब 11.00 बजे रात में पुत्र राहुल मित्रा शराब पीकर गाली गलौज करके रुपये मांगने लगा. पैसा देने से इनकार करने पर मारपीट करने लगा. सोने के जेवर करीब 100 ग्राम जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये लेकर भागने का भी आरोप लगाया. इस बारे में आठ मार्च को महिला थाना में आवेदन भी दी थी. वहीं अपने हिस्से की जमीन करीब सालभर पहले पुत्र ने अपने दिल्ली में रह रहे देवघर निवासी दोस्त के पास 12 लाख रुपये में गिरवी रखने का भी आरोप लगाया है. कहा कि पुत्र ही अपने दोस्तों के साथ जमीन हड़पने की नीयत से उसकी जान मारना चाहता है. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

