10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र प्रोफाइल पूरा नहीं करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई : बीइइओ

करौं के स्थानीय रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय प्लस टू में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित

करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय प्लस टू में मंगलवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने की. इसमें प्रखंड के 137 स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. गुरु गोष्ठी में मध्याह्न भोजन, कॉपी वितरण, छात्र प्रोफाइल अपडेट करने, एक पेड़ मां के नाम लगाने, ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर छात्र एवं शिक्षकों का उपस्थिति दर्ज करने, स्कूलों में रोजाना शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं उपस्थित होने सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. वहीं, बीइइओ तिवारी ने कहा कि 24 घंटे के भीतर ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का नाम अपडेट करने का कार्य करें. जो विद्यालय इस कार्य को पूरा नहीं करेंगे उन स्कूलों के शिक्षकों का वेतन व मानदेय स्थगित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि छात्र प्रोफाइल अपडेट करने में पूरे जिले में प्रखंड का स्तर अंतिम पायदान पर है, जो बेहद खेद की बात है. उन्होंने कहा कि हर हाल में शिक्षक समय से विद्यालय आकर की ई विद्या वाहिनी पोर्टल में अपना उपस्थिति दर्ज करें. साथ ही छात्र-छात्राओं का एसएमएस रोजाना करने का कार्य करें. दो दर्जन से अधिक विद्यालयों द्वारा की उपस्थिति का एसएमएस नहीं किया जा रहा है. वैसे विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन स्थगित करने के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्कूलों के सचिव मासिक गुरु गोष्ठी में नहीं पहुंचे हैं उनका एक दिन का वेतन स्थगित किया जायेगा. मौके पर रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय शंकर पाठक, बसकूपी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी, जर्मनतुरी, सोमनाथ सिंह, सुरेश दास, लक्ष्मण सोरेन, महेश सिंह, संकुल साधन सेवी उदय कुमार राय, दयानंद, जितेंद्र नाथ शर्मा, इरशाद आलम, राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार, कृष्ण प्रकाश, पुष्पा देवी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel