मारगोमुंडा. आये दिन यह सुनने और देखने मिलता है कि सड़क दुर्घटना में कुछ लोग घायल या फिर मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना को सभी के सहयोग व सूझबूझ के साथ रोका जा सकता है. सड़क दुर्घटना को रोकने के पुलिस प्रशासन आये दिन लोगों को बीच जागरुकता अभियान चलाती है, लेकिन लोग जल्दी घर पहुंचने या हड़बड़ी में गलती कर जाते हैं और आये दिन दुर्घटना होती रहती है. जिसका खामियाजा परिजनों को भुगतना पड़ता है. सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा देते हैं. पर इसका पीड़ा परिवार को सहन करना पड़ता है. कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन करें और दुर्घटना से बचें. उक्त बातें झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण जलसंसाधन मंत्री हफीजुल हसन प्रखंड क्षेत्र के पीपरा मोड़ में पेट्रोल पंप उद्घाटन समारोह के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के रोड को बेहतर किया जा रहा है. सभी को शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसलिए सभी लोग बच्चों को शिक्षा हासिल करने पर जोर दें. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून, विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन, जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान अंसारी, जिप प्रतिनिधि फारूक अंतिम, पूर्व 20 अध्यक्ष सोहन मुर्मू, पूर्व मुखिया लालमणि मंडल, दिनेश्वर किस्कू, हाजी सोयेब अंसारी, हाजी सलाउद्दीन अंसारी, छोटू किस्कू, मो.शमीम, हाजी नईम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है