मधुपुर. अप सियालदह-बलिया ट्रेन से आरपीएफ मधुपुर ने एक नाबालिग किशोर को भटकते हुए बरामद किया है. बताया जाता है कि 12 वर्षीय रोहित लोहार पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिलांतर्गत थाना कांकशा के बेलडांगा का रहने वाला है. पूछताछ में किशोर ने बताया की उसकी मां ने डाट फटकार किया. जिसके बाद वह धर से निकल गया और पानागढ़ स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ गया. यात्री की सूचना पर आरपीएफ के अधिकारी व जवानो ने जांच कर नाबालिग को बरामद कर लिया गया. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे चाइल्ड लाइन देवघर को सौंप दिया गया. बच्चे के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

