20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर समाज का निर्माण करने को लड़कियों का शिक्षित होना जरूरी: मंत्री

मारगोमुंडा में मंत्रियों ने गर्ल्स स्कूल की रखी आधारशिला

मारगोमुंडा. देवघर जिले से सटे जामताड़ा के ओकरी गांव में रविवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डाॅ इरफान अंसारी व अल्पसंख्यक कल्याण जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने गर्ल्स स्कूल मदरसतुल बनात की आधारशिला रखी. इस अवसर पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देना बहुत जरूरी है. शिक्षा सभी तरह से लेना चाहिये चाहे वह कोई भाषा हो. कहा कि शिक्षा के क्षेत्र बेहतर काम कर रहे हैं. कहा कि मदरसा में बेहतर शिक्षा मिले इसपर विशेष फोकस करें. कहा कि स्वास्थ्य के साथ शिक्षा में विशेष जोर दे रहे हैं. जिसका परिणाम है कि बगरुडीह गांव में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा हासिल कर सके. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मेरे पिता मंत्री स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी का सपना था कि देवघर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक गर्ल्स स्कूल की स्थापना हो ओर उस स्कूल क्षेत्र की लड़कियों को बेहतर शिक्षा मिले. कहा उसके सपने को साकार करने के उद्देश्य से देवघर जिले के सीमावर्ती इलाके में मदरसतुल बनात की आधारशिला रखी गयी है. कहा कि उक्त गर्ल्स स्कूल के निर्माण के तीन करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कराया जायेगा. जबकि लड़कियों के रहने के लिए तीन करोड़ दस लाख से हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा. कहा कि स्कूल तक पहुंच पथ निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक सौ पंद्रह हाॅस्टल निर्माण कराया जा रहा है. कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा तभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगा. मौके पर मौलाना फरीद उद्दीन कासमी, मौलाना मुफ्ती सनाउल होदा कासमी, मौलाना सफीक कासमी, मौलाना अफताब नदवी, मौलाना सोयेब मुजाहरी, मौलाना अजीमुश्शान खान नदवी, हाफीज अब्दुल मोइद कासमी, मौलाना मोहीउद्दीन कासमी, मुफ्ती कमरूल जमा, मुफ्ती अब्दुल हाई, मौलाना अकरम कासमी, विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, इकरामूल हसन, हाजी सलाउद्दीन अंसारी, नसीम अंसारी, मोरीफ खान आदि मौजूद थे. हाइलाट्स्र् : मंत्रियों ने गर्ल्स स्कूल की रखी आधारशिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel