वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-चकाई मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई निवासी 55 वर्षीय संजय उपाध्याय के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक छह सितंबर की शाम में वह बाइक से देवघर आ रहे थे. उसी दौरान चकाई से बासुकिटांड़ के बीच में कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक में धक्का मारकर भाग गया. घटना में वह बाइक से सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी. आसपास की लोगों की मदद से संजय को पहले चकाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा रेफर किये जाने पर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर ने जांच के पश्चात संजय को मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. रविवार सुबह बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

