मधुपुर. झील तालाब छठ पूजा सेवा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एसडीओ राजीव कुमार को आस्था का महापर्व छठ पूजा में बेहतर साफ-सफाई व विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराने समेत अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया कि झील तालाब छठ घाट व शहर के विभिन्न छठ घाट की सफाई, चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाना, घाटों के आसपास के गड्ढों को भरवाना व घाटों का रंग-रोगन कराने, हटिया रोड स्थित मछली बाजार को कपड़े से घेराव, जर्जर सड़कों की मरम्मत, सुरक्षा के लिए पर्याप्त महिला व पुलिस बल की तैनाती व ड्रोन कैमरा से निगरानी की भी मांग की है. साथ ही छठ पूजा के दौरान घाट पर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहे, कोई राजनीतिक बैनर या पोस्टर न लगाने व पूजा समाप्ति के बाद घाटों की अच्छे से सफाई करायी जाये. मौके पर समिति के अध्यक्ष सोनू गुप्ता, समिति के संरक्षक संतोष शरण, सचिव सुमन चौधरी, सह-कोषाध्यक्ष अंकित शरण आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : छह घाट की ड्रोन कैमरा से निगरानी की भी मांग की है छठ घाटों पर वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

