मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिप सदस्य फारूक अंसारी ने की. बैठक में बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति की प्रक्रिया चलाया जा रहा है. बताया कि प्रखंड से सभी बूथ एजेंटों के फॉर्म एकत्र करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक बूथ एजेंट अपने-अपने बूथ से शीघ्र ही फॉर्म जमा करें. ताकि समय पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी किया जा सके. प्रत्येक बूथ स्तर पर अपनी पार्टी मजबूती के साथ निर्वाचन नामावली निरीक्षण व एजेंट नियुक्ति की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी, अब्दुल मजीद अंसारी, विधायक प्रतिनिधि गंगादास, मो. अली, मुख्तार अंसारी, रामू झा, चिरागुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

