13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : स्वास्थ्य कर्मियों के बकाया वेतन व पारिश्रमिक भुगतान की उठी मांग

झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने की. बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा.

संवाददाता, देवघर : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने की. बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा. साथ ही सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में मांग की गयी कि 2211 शीर्ष के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को मार्च 2025 से लंबित वेतन का भुगतान किया जाये. अनुबंधित एएनएम को जल्द से जल्द अनुभव प्रमाण पत्र एवं स्वच्छता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाये. कर्मियों ने कहा कि अटल मोहल्ला क्लीनिकों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त एएनएम को 13 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक पर बहाल किया गया है, लेकिन उन्हें मात्र छह हजार रुपये ही प्रतिमाह दिया जा रहा है. साथ ही छह माह का पारिश्रमिक अब तक भुगतान नहीं किया गया है. उन्हें अविलंब भुगतान किया जाये. अनुबंध पर कार्यरत पारा मेडिकल कर्मियों का अब तक पारा मेडिकल काउंसिल में निबंधन नहीं हो पाया है. इस संबंध में उनकी सूची निदेशक प्रमुख को भेजी जाये. बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान पूर्व सीएस डॉ एसी झा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में संयुक्त सचिव संजीव कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष सौरभ रिचर्ड, बुद्धिनाथ झा, पुरण पंडित, कंचन कुमारी, उषा किरण, रंजना कुमारी, शांति कुमारी, एकता कुमारी, शालिनी कुमारी, पूजा कुमारी, नीलम शेट्टी, किरण कुमारी, उषा शर्मा, धर्मशीला कुमारी, मंजू कुमारी, अनिता कुमारी, नूतन कुमारी, मनसिका भारती, मीरा कुमारी, नूतन, मीना, रीता, बबीता, रानी, रीमा घोष, शहनाज खातून समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. हाइलाइट्स स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक में समस्याएं रखीं, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel