27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्राइवरों ने अपने हक और अधिकारों के लिए की चर्चा

ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन की हुई बैठक

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के तुरी पहाड़ी मैदान में ऑल राईट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ संगठन के बैनर तले मंगलवार को ड्राइवरों का सम्मेलन हुआ. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के ड्राइवर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ विभिन्न प्रदेशों से आये पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद ड्राइवरों ने हिस्सा लेकर अपने हक व अधिकारों को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश के आर्थिक विकास में ड्राइवरों का अहम योगदान होता है. बावजूद हमें दरकिनार किया जाता रहा है. जरूरत है देश के विभिन्न राज्यों में ड्राइवर का संगठन हो और सभी एक-दूसरे के साथ जुड़कर काम करे. संगठन के अली मोहम्मद ने कहा देश के विभिन्न राज्यों में ट्रांसपोर्टर के सहयोग और उनके वाहनों को चलाने का काम ड्राइवर करते हैं,लेकिन उनकी कोई विशिष्ट पहचान नहीं है. हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है. संगठन से जुड़कर सभी ड्राइवर एक दूसरे की मदद कर सकते हैं. कहा ड्राइवरों के ड्रेस कोड होना चाहिए और जिसका सबों को पालन करना चाहिए. इससे पूर्व चालकों का जुटान बांधडीह में हुआ जहां से सभी लोग बाइक रैली निकालकर पहाड़ गोड़ा सभा स्थल तक पहुंचे. इस दौरान ज्यादातर सदस्य ड्रेस कोड में थे. बैठक के दौरान विभिन्न प्रांतों व जिलों से आए प्रतिनिधि को मंच पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चतरा से इरफान खान, नसीम अंसारी, गुल मोहम्मद अंसारी, रामानंद यादव, बोकारो से अब्दुल वाहिद, अब्दुल अजीज अंसारी, लतीफ अंसारी, नासिर अंसारी, सलामत अंसारी, अब्दुल अंसारी, इंताज मिर्जा, असदुद्दीन अंसारी, नियामत अंसारी, अब्दुल मलिक, अनावरुल हक, अयूब अंसारी, अशरफ अंसारी, शरीफ अंसारी, शाहिद सहित अन्य ड्राइवर संघ के सदस्य मौजूद थे. ——- ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन की हुई बैठक बैठक में संगठन से जुड़े ड्राइवरों का हुआ जुटान बैठक में ड्राइवरोंं ने अपने हक व अधिकारों को लेकर किया विचार विमर्श

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel