21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायें : बीइइओ

सारवां के प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में हुई गुरुगोष्ठी

सारवां. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बुधवार को बीइइओ अमिताभ झा की देखरेख में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरुगोष्ठी में स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, स्कूलों के विकास, साफ-सफाई, एमडीएम संचालन के साथ पूर्व से वर्तमान समय में शैक्षणिक सुधार को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान प्रोजेक्ट रेल (रेगुलर असेसमेंट फॉर इंप्रूव्ड लर्निंग), प्रयास कार्यक्रम, प्रोजेक्ट इंपैक्ट के साथ स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति व उनका ठहराव, साक्षरता, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के खाते का डीबीटी बैंक से करवाने, आठवीं से 12वीं में नामांकित छात्राओं का सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया. वहीं, बीइइओ ने मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति प्रतिवेदन समर्पित करने, शिक्षक छात्र ऑनलाइन उपस्थिति, एमडीएम मेन्यू के अनुसार छात्र-छात्राओं को देने के साथ विद्यालय का संचालन समय पर करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही ई-विद्यावाहिनी पोर्टल का उपयोग करने, शिक्षकों द्वारा विद्यालय में प्रवेश एवं विद्यालय छोड़ते समय बायोमेट्रिक एंट्री करने, प्रशस्त एप में कुल नामांकित विद्यार्थियों की एंट्री करने, दिव्यांग छात्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीआरपी जयकुमार, बीपीओ मनोज मंडल, पंकज कुमार मिश्र, बसंत ठाकुर, मनोज झा, प्रमोद कुमार सिंह, मिथिलेश यादव समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे. हाइलार्ट्स : गुरु गोष्ठी में बीइइओ ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel