21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : विजयादशमी पर मारवाड़ी समाज ने किया शस्त्र पूजन

देवघर के बैद्यनाथधाम गौशाला प्रांगण में विजयादशमी के शुभ अवसर पर पहली बार मारवाड़ी समाज ने सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया. दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.

संवाददाता, देवघर. विजयादशमी के शुभ अवसर पर गुरुवार की संध्या चार बजे बैद्यनाथधाम गौशाला प्रांगण में पहली बार मारवाड़ी समाज ने सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया. मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने आयोजित इस विशेष पूजन में देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन व अन्य मारवाड़ी संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए. पूजन पंडित हरि शर्मा ने संपन्न कराया. शस्त्र पूजन के बाद उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और अपने-अपने शस्त्र लेकर घरों के ओर निकल गये. देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक डालमिया ने बताया कि यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज की एकता और परंपरागत मूल्यों का प्रतीक है. इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ और प्रतिनिधि ताराचंद जैन, अशोक सर्राफ, रमेश मुदंडा, बहादुर सिंह कोठारी, राजकुमार शर्मा, प्रमोद छावछरिया, प्रदीप बाजला, रमेश बाजला, राजकुमार ड्रोलिया, सुरेंद्र सिंघानिया, विनोद सुल्तानिया, बजरंग बथवाल, अनिल टेकरीवाल, महेश मिश्रा, शुभकरण सुल्तानिया, शशांक शेखर अग्रवाल, नरेश सुल्तानिया, विनोद नेवर, जगदीश मुदंडा, संतोष शर्मा, विमल खेतान, श्रवण बथवाल, अशोक बथवाल, आलोक अग्रवाल, पवन टमकोरिया, विमल चौधरी, सुनील भोपालपुरिया, जगमोहन टिंबरेवाल, रोहित सुल्तानिया, अमरदीप शर्मा, आनंद अग्रवाल, श्याम जालान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel