25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील की

मारगोमुंडा में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

मारगोमुंडा. थाना परिसर में प्रभारी थाना प्रभारी तरुण बाखला की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिये. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझावों पर विशेष ध्यान रखी जायेगी. उन्होंने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व को मनाएं जाने की अपील किया. कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेगी. सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़के नहीं, अफवाहों से बचें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए इसकी सूचना तुरंत पुलिस-प्रशासन को दें. किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर न करें और इसकी सूचना प्रशासन को दें. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी नागेंद्र राम कहा पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जाएगा.मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुखिया बाबू राम मूर्मू, सुखदेव महतो, मनोज कुमार सिंह, सज्जाद खां,मो.सयुफ.सद्दाम अंसारी,मो.जाहिद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel