मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के आम बगान में झामुमो प्रखंड कमिटी की ओर से प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के पुरोधा शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षपूर्ण जीवन और झारखंड राज्य के गठन में दिये गये योगदान को याद किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने कहा कि शिबू सोरेन का जाना झारखंड के लिये अपूरणीय क्षति है. उन्होंने हमेशा शोषित, वंचित और आदिवासी समाज के हक की लड़ाई लड़ी. उनके निधन से राज्य ने एक युगद्रष्टा नेता को खो दिया है. गुरुजी ने झारखंड की माटी और अस्मिता को नयी पहचान दिलायी. शिबू सोरेन ने झारखंड को दिशा दी, पहचान दी और हम सभी को परिवार की तरह पाला. आज उनके जाने से हमारा हृदय टूट गया है. इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. वक्ताओं ने गुरुजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और उनके सपनों का झारखंड गढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराया. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डुगु टुडू, प्रखंड सचिव मुर्शीद अली, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सोहराब अंसारी, उप प्रमुख बिनोद हेंब्रम, मुखिया सुधीर मंडल, पूर्व मुखिया तयब अली, मो शमीम उर्फ पप्पू, शशि शरण, रमेश शाह, नदीम आलम, फैय्याज आलम, जय नारायण मंडल ,अजय किस्कू, नेमूल प्रधान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

