संवाददाता, देवघर: आसनसोल मंडल के अंडाल अप यार्ड में 18 से 24 अगस्त तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ को नियंत्रित किया गया है.
24 अगस्त को यह ट्रेनें रहेंगी रद्द– 63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
– 63518 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू– 63515 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
– 63522 आसनसोल-बर्धमान मेमू– 63549 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
– 63550 अंडाल-बर्धमान मेमू– 63516 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
– 63517 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू– 63552 आसनसोल-अंडाल मेमू
– 13179 सियालदह-सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस.25 अगस्त को रद्द रहनेवाली ट्रेन
– 13180 सिउड़ी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस24 अगस्त को मार्ग-परिवर्तन
– 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस को खाना-अंडाल-आसनसोल-किऊल के बजाय खाना-रामपुरहाट-किऊल के रास्ते चलेगी.– 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को किउल-आसनसोल-अंडाल-खाना के बजाय किउल-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलेगी.
– 13045 हावड़ा – देवघर मयूराक्षी एक्सप्रेस को खाना-अंडाल-सैंथिया के बजाय खाना – झापटेर ढाल – साईंथिया के रास्ते चलेगी.– 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु – कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हिजली – आद्रा – अंडाल – दुर्गापुर के बजाय खड़गपुर – भट्टनगर – बर्द्धमान – साईंथिया के रास्ते चलेगी.
– 13021 हावड़ा – रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को बर्द्धमान – अंडाल – आसनसोल के बजाय खाना – रामपुरहाट – किऊल के रास्ते चलेगी.– 13185 सियालदह – जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस को बर्द्धमान – अंडाल – आसनसोल के बजाय खाना – रामपुरहाट – किऊल के रास्ते चलेगी.
– 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को बर्द्धमान-अंडाल-आसनसोल के बजाय खाना-रामपुरहाट-किऊल के रास्ते चलेगी.– 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को आसनसोल-अंडाल-बर्धमान के बजाय किउल-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलेगी.
– 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस को जसीडीह-आसनसोल-अंडाल-खाना के बजाय जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलेगी.24 अगस्त को इन ट्रेनों की कम की गयी दूरी
– 22321/22322 हावड़ा-सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस दुर्गापुर तक चलेगी और दुर्गापुर से ही खुलेगी– 63510 झाझा-बर्धमान मेमू आसनसोल तक चलेगी, और आसनसोल से ही खुलेगी.
– 63519 बर्द्धमान-बोकारो स्टील सिटी मेमू आसनसोल तक चलेगी. और वहीं से चलेगी.– 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस आसनसोल तक चलेगी. वापसी में आसनसोल से ही खुलेगी.
25 अगस्त को इनकी दूरी कम की गयी
– 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस आसनसोल से खेलेगी.
24 अगस्त को इन ट्रेनों का किया पुनर्निर्धारण
– 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट
– 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 4 घंटे– 12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट
– 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट– 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट
– 12354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट– 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट
– 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 45 मिनट-11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट
– 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

