प्रतिनिधि, जसीडीह. देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में प्रखंड अंतर्गत सभी संकुल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए. इस दौरान इ-कल्याण, सावित्रीबाई फुले, शिक्षक उपस्थिति, आपार जेनरेशन सहित अन्य योजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान बीपीओ रौशन कुमार सिंह ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय आधारित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम की फोटोग्राफी करनी है. यू-डायस पोर्टल के ड्रॉप बॉक्स में करीब 7000 विद्यार्थी है, जो किसी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं. लेकिन शिक्षकों की ओर से कोई रुचि नहीं ली जा रही है. जबकि राज्य सरकार की ओर से कई बार जीरो ड्रॉप आउट करने का निर्देश दिया जा रहा है. सभी प्रधानाध्यापक जल्द से जल्द जीरो ड्रॉप आउट करें. इसके साथ ही सभी शिक्षकों को प्रतिदिन ऑनलाइन हाजिरी बनाने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ वीणा टुडू, बीआरपी सितांशु कुमार, राहुल भारद्वाज, मनीष कुमार, पंकज कुमार, सीआरपी अतींद्र कुमार मंडल, राजेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार, श्रीकांत कुमार, पवन मिश्रा, राजीव कुमार साह सहित शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

