वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके मंदिर मोड़ के समीप स्थित मॉल के पार्किंग स्थल से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 22 सितंबर को करनीबाग ठाढ़ी मोड़ निवासी सौरभ तिवारी की स्पलेंडर बाइक चोरी होने के बाद 28 सितंबर की रात एक और ग्राहक राकेश कुमार की हीरो होंडा ग्लैमर बाइक गायब हो गयी. खास बात यह है कि मेगामार्ट परिसर में ग्राहकों की सुरक्षा व्यवस्था का दावा तो होता है, लेकिन किसी भी घटना में इसकी पोल खुलती नजर आती है.
पीड़ित राकेश कुमार, ग्राम बंसडीहा (थाना मोहनपुर) निवासी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि वे 28 सितंबर की शाम सात से आठ बजे के बीच सामान खरीदने विशाल मेगामार्ट पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक गेट के अंदर पार्क की थी, लेकिन जब खरीदारी कर लौटे तो देखा कि बाइक गायब है. उन्होंने तुरंत गाड़ी की खोज की, कितु कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. नगर थाने की पुलिस से अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी हो कि नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार बाइक चोरी हो रही है. मंदिर मोड़ के समीप स्थित उक्त मॉल की पार्किंग बाइक चोरी का हॉट स्पॉट बना हुआ है. बावजूद नगर थाने की पुलिस उक्त मॉल की पार्किंग से चोरी हुई एक भी बाइक की सुराग नहीं खोज सकी है. नगर थाने के दो गश्ती दल, तीन पीसीआर टीम और बाइक दस्ते की सक्रियता इलाके में है. बावजूद उक्त मॉल की पार्किंग से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने सवाल खड़े कर दिये हैं.हाइलाइट्स
॰दो सप्ताह में दूसरी बाइक चोरी, ग्राहक असुरक्षित महसूस कर रह॰नगर थाना में गश्ती, पीसीआर और बाइक दस्ता सक्रिय होने का दावा, नतीजा शून्य॰प्रशासन से मांग मेगा मार्ट की पार्किंग में हो सीसीटीवी से सख्त निगरानी
॰पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज, बढ़ती वारदातें पुलिस के लिए चुनौतीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

