मधुपुर. थाना क्षेत्र के पत्थरचपटी मोहल्ला के मो सफाउल अंसारी ने मधुपुर कॉलेज के पीछे रहने वाले शिवम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेत अन्य के विरुद्ध बड़ा व्यवसाय करने के नाम पर 20.50 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि शिवम उसका मित्र है. एक बड़ा व्यवसाय करने की योजना बनाकर उससे बीस लाख पच्चास हजार रुपये की मांग की. उसके मना करने पर वह अपनी पत्नी अंजु सिंह, भाई अनुज सिंह और बेटा अंकित सिंह के साथ उसके पास आया और सभी ने मिलकर रुपये की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास में लेकर पिछले चार जनवरी को एक एकरारनामा कर तीन माह के लिए बीस लाख पच्चास हजार रुपये उनसे लिया, लेकिन तीन माह बीतने के बाद आरोपी लोग मिलना-जुलना और बातचीत करना बंद कर दिया. शिवम से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद आने लगा. उनके परिवार के अन्य नामित सदस्यों से बातचीत किया तो उनलोगों ने शिवम के नाम का एक्सिस बैंक मधुपुर शाखा का चार चेक व पांचवां चेक पंजाब नेशनल बैंक मधुपुर शाखा का अपना हस्ताक्षर कर उन्हें दिया. बैंक में चेक 21 मई जमा किया तो शिवम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का एक्सिस बैंक मधुपुर शाखा का खाता बंद होने और पंजाब नेशनल मधुपुर का चेक बाउंस हो गया. इस तरह कई अन्य लोगों से भी शिवम ने चेक से धोखाधड़ी की है. कहा कि वे मामले को लेकर काफी मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं. चुंकि उसके साथ उपरोक्त लोगों ने विश्वास में लेकर विश्वासघात और धोखा किया गया है. पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. ————– मधुपुर के पत्थरचपटी मोहल्ला के मो सफाउल अंसारी ने थाने में की शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है