10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेमिंग एप पर प्रतिबंध के बाद सट्टा लॉटरी का खेल जारी

मधुपुर के लखना मोहल्ला, खलासी मोहल्ला चौक, मदीना रोड, धमना-फतेहपुर में संगठित ढंग से सट्टा लॉटरी गेसिंग का चल रहा धंधा

मधुपुर. गेमिंग एप पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद शहर में सट्टा लॉटरी संचालन करने वाला गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. बताया जाता है कि इनदिनों शहर के लखना मोहल्ला, खलासी मोहल्ला चौक, मदीना रोड, धमना-फतेहपुर में संगठित ढंग से सट्टा लॉटरी गेसिंग का धंधा चल रहा है. बताया जाता है कि गिरोह का सरगना कई लोग शामिल है. सट्टा गेमिंग लॉटरी का रिजल्ट प्रत्येक आधे घंटे के अंतराल में मोबाइल से आता है. इसमें शून्य से लेकर 10 नंबर पर सट्टा लगाना होता है. एक नंबर का अंक खेलने पर पैसा दिया जाता है. मटका लॉटरी में कॉपी-कलम व मोबाइल का प्रयोग होता है. गिरोह द्वारा मोबाइल से रिजल्ट भेजा जाता है. इस लॉटरी के धंधे के लत में आकर युवा, रिक्शा, ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर, बर्बाद हो रहा है. वहीं, सट्टा खिलाने वाले गिरोह दिनोंदिन मालामाल होते जा रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि इस खेल से मोहल्ला का वातावरण बिगड़ रहा है. कई युवा इसकी लत में बर्बाद हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से लॉटरी के धंधे को बंद कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel