10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही शराब रेल पुलिस ने की जब्त

हावड़ा-रक्सौल ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही शराब रेल पुलिस ने जब्त किया है. मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शराब उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.

मधुपुर : हावड़ा- रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही शराब को रेल पुलिस ने जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार हजारों रुपये मूल्य का विदेशी शराब अवैध तरीके से ले जायी जा रही थी, जिसे रेल पुलिस ने बरामद किया है. घटना के संबंध में रेल थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बताया कि उक्त कार्रवाई यात्रियों की सूचना पर की गयी है. शराब तस्कर तीन बोरी में भरकर अवैध रूप से शराब को बिहार ले जा रहे थे. इसी क्रम में बोरी से शराब की बदबू आने पर यात्रियो ने इसकी शिकायत रेलवे से की. इस बीच ट्रेन के मधुपुर पहुंचते ही आन ड्यूटी रेल पुलिस ने छापेमारी कर तीनो बोरी को जब्त कर लिया. वहीं बोरी के बारे में पूछताछ करने पर किसी ने उस पर दावा नहीं किया. बोरी खोलने पर उसमें कुल 58 बोतल शराब रेल पुलिस ने जब्त की. तीनों बोरी में 10 बोतल व्हिस्की और 48 पीस कैन बीयर रेल पुलिस ने जब्त की है. रेल पुलिस ने बताया कि शराब की कीमत हजारों में है. हालांकि मौके से कोई तस्कर पकड में नहीं आया. इस संबंध मे रेल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए देवघर उत्पाद विभाग को जब्त शराब को सौप दिया है. छापेमारी दल में एएसआइ रवींद्र नाथ सिंह, दिवाकर चौधरी, आरक्षी रहबर व दुलाल चंद्र पांडे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें