सारवां. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में मेरा युवा भारत के तत्वाधान में लायंस स्पोर्टिंग युवा क्लब लच्छूडीह की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ बालक व बालिकाओं दोनों वर्गों में आयोजन किया गया. साथ ही विजेता खिलाड़ियों को शिक्षकों ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में क्लब के सचिव भोला यादव रमेश यादव, शिक्षक किसलय कुमार, संदीप सौरव, विक्रम सिंह, राणा प्रताप सिंह, डॉ रंजन कुमार, राहुल आनंद, अभिषेक कुमार, नितेश कुमार, करण कुमार, विपिन विश्वास, रिया कुमारी, अंजू कुमारी, विभीषण कुमार, नितेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

