मधुपुर. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने राज्य सरकार के सचिव समेत संंबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर अतिशीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करने व वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने की मांग की है. लॉयर्स यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष धनंजय प्रसाद ने कहा कि आये दिन अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, हत्या व साजिश के तहत झूठे मनगढ़ंत मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किये जाने की घटनाएं घट रही है. उचित सुरक्षा के अभाव में व्यवस्था व अपराधियों के शिकार हो रहे हैं. वैसे तो लोग कहने से नहीं चुकते है कि कानून के जानकर ही अपराधियों को संरक्षण देते हैं. इस बात को हम सिरे खारिज भी नहीं कर सकते हैं. हां कुछ लोगों की वजह से पूरा समुदाय बदनाम हो जाता है. उन्होंने कहा कि आज गलत लोगों को समावेश इसमें भी हुआ है. हमारा यूनियन हमेशा से जनहित व अधिवक्ता हित में संघर्षरत रहे है. हम मांग करते हैं अतिशीघ्र पूरे देश एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट व हेल्थ इंश्योरेंस योजना लागू करायें जाये. कहा कि जानकारी अनुसार पिछले दिनों बीसीआइ की बैठक में इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है. सरकार को इसे पारित कराने की जरूरत है. प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने पर अधिवक्ता पर जान लेवा हमला करना गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया है. साथ ही साथ अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने की भी मांग की है. क्योंकि अर्थाभाव में समुचित इलाज के अभाव में बहुत से अधिवक्ता मौत के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने दोनों ही मांगें को अविलंब लागू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

