20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अर्पित किया श्रद्धासुमन

कृश्न चंद्र की जयंती, जनकवि शील व वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर किया गया याद

मधुपुर. शहर के भेड़वा नवाडीह स्थित राहुल अध्ययन केंद्र में लेखक कृश्न चंद्र की जयंती, जनकवि शील व वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर याद किया गया. विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. वहीं, धनंजय प्रसाद ने कहा कि कृश्न चंद्र हिन्दी व उर्दू के प्रसिद्ध लेखक थे. उन्हें साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया था. उन्होंने कहा कि सर जगदीश चंद्र बोस भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे. जिन्हें भौतिक, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान व पुरातत्व का गहन ज्ञान था. वे पहले वैज्ञानिक थे, जिन्होंने रेडियो और सुक्ष्म तरंगों की प्रकाशिनी पर कार्य किया. वनस्पति विज्ञान में की महत्वपूर्ण खोज किये तथा भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्ता थे. जिन्हें रेडियो विज्ञान व बंगला विज्ञान कथा साहित्य के जनक कहा जाता है. जनकवि शील जनपक्षधर रचनाकार थे. मजदूर की झोपड़ी, कविता लिखने के कारण उन्हें नौकरी गंवानी पड़ी थी. उनकी प्रमुख रचनाएं हैं चर्खाशाला, अंगड़ाई, एक पग, उदय पर, लावा और फूल, कर्मवाची शब्द व नाटक नयी रोशनी के फूल, पोस्टर चिपकाओ आदि शामिल है. हाइलार्ट्स : कृश्न चंद्र की जयंती, जनकवि शील व वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर किया गया याद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel