करौं. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने बुधवार को विद्यालय में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. विद्यालय में घटिया खाना देने और मनमाना ढंग से व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने कई गंभीर आरोप लगाये. साथ ही कस्तूरबा विद्यालय में बने घटिया खाना को भी साथ में लाकर दिखाया. छात्राओं ने बताया कि विद्यालय की महिला वार्डन प्रभारी, अध्यक्ष, बीपीओ व संचालक बच्चों को खाना-खाने के लिए पर्याप्त समय नहीं देते हैं. भोजन की गुणवत्ता अत्यंत खराब रहता है, जिसकी शिकायत करने पर वहां के इंचार्ज के द्वारा तरह-तरह की धमकी दी जाती है. बताया कि बच्चों से जातिगत रूप से भेदभाव भी किया जाता है. विद्यालय में विषयवार शिक्षक नहीं हैं. पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण सही नहीं है. साथ ही प्रदर्शन कर रहे छात्राओं ने गलत बर्ताव किये जाने का आरोप भी लगाया. छात्राओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय में कुव्यवस्था व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की गयी. छात्राओं ने वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी. इस दौरान बीडीओ हरि उरांव, जिला परिषद सदस्य ललन सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह आदि पहुंच कर छात्राओं से समस्याओं को जाना व समाधान के लिए समय की मांग की. वहीं, घेराव में देवघर जिला नागरिक मंच के संतोष सिंह भी मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : कुव्यवस्था व्यवस्था के खिलाफ कस्तूरबा की छात्राओं ने की नारेबाजी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

