वरीय संवाददाता, देवघर. 25वां झारखंड जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप नो जून से 12 जून तक इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने जा रहा है. इस चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए नौ सदस्यीय टीम सोमवार को दुमका के लिए रवाना हो गयी. बॉस्केटबॉल संघ की ओर से सत्यम को टीम का कप्तान बनाया गया है. उसके अलावा अर्पित को वाइस कप्तान सहित सौम्या, सृजन ,राघव ,सूर्यवंशम, शिवांश, श्रेष्ठ व आयुष को टीम में शामिल किया गया है.
टीम को रवानगी से पूर्व जिला बास्केटबॉल संघ की जिला अध्यक्ष गोपा पाठक व सचिव संजय मालवीय की अगुवाई में सभी खिलाड़ियों को जर्सी भेंट की गयी व शुभकामनाएं देकर खिलाड़ियों को रवाना किया गया. बॉस्केटबाल खिलाड़ियों के खेल संघ से जुड़े छोटी मालवीय, मयूरी गुप्ता, मलई सरकार, आशीष चक्रवर्ती व प्रीतम आदि ने भी शुभकामनाएं दी है.कल तीन मैच है देवघर का
राज्यस्तरीय जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में 10 जून को देवघर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी. जो राज्य के अलग-अलग जिलों की टीमें होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है