मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की महजोरी पंचायत के नैयाडीह गांव निवासी मकबूल फिदा हुसैन को झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जबकि प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में महेश टुडू, शोकत अंसारी, जावेद खान का मनोनयन किया गया. वहीं, प्रखंड सचिव के रूप में दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष इस्तियाक अंसारी को बनाया गया. मौके पर युवा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जो कार्यभार सौंपा है उसे बखूबी निभायेंगे. कहा कि युवा संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे. लोगों की सेवा में हर समय तत्पर रहेंगे. वहीं, मकबूल फिदा हुसैन दोबारा युवा प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनकी पूरी टीम को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

