प्रतिनिधि,जसीडीह. देवघर प्रखंड के केनमनकाठी गांव में रुद्र महावीर मंदिर पूजा समिति ने श्रीश्री 1008 रुद्र महावीर मंदिर में श्रीराम दरबार सह पंचमुखी हनुमान भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार को की. गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं व कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर केनमनकाठी, गणजोरा का भ्रमण कर सरासनी स्थित डढ़वा नदी पहुंची, जहां आचार्य रामाशीष पांडे के सानिध्य में चार पुरोहितों ने विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण कर कलशों में जल भराया, जिसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोग मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंत्रों के उच्चारण व ढोल-बाजे से भक्तिमय का माहौल बना रहा. मंदिर परिसर को फुल मालाओं व लाइटों से आकर्षक सजावट की गयी है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि छह दिनों तक कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पंचांग पूजा, मानस पाठ, राम कथा, अखंड हरिनाम कीर्तन, प्राण प्रतिष्ठा, हरिनाम सह कीर्तन समापन, हवन कर पूर्णाहुति होगी और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा, साथ ही हरेक दिन श्रीराम कथा आयोजित होगी. इस मौके पर पंडित नागेश्वर पांडे,नीरज पांडे, हरिओम पांडे, सोमनाथ पांडे, हिमांशु यादव, प्रदीप यादव ,मनु ठाकुर, मनु वर्णवाल, दिलीप यादव, अशोक यादव, आशीष दास, राधे द्रवे, दीपू ठाकुर, सुमन, बच्चू यादव, बालेश्वर यादव, शंकर, सुनील, पवन,पप्पू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

