मधुपुर. प्रदेश के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रणधीर सिंह ने सोमवार को मधुपुर में कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी होश में रहकर बयानबाजी करें. उन्होंने कहा कि भाजपा डॉ इरफान अंसारी का बोरिया बिस्तर बांधकर जल्द बंगलादेश भेजे देंगे. मंत्री से स्वास्थ्य विभाग संभल नहीं रहा है. कहा कि किसी भी सरकारी अस्पताल में ढंग से रोगियों का इलाज नहीं हो पा रहा है, मरीज मर रहे हैं. कहा कि एमजीएम का गेट तक नहीं खुलता है. जिलों से सदर अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का कोई साधन नहीं है, वहां डाक्टर आते ही नहीं है. उन्हें अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिए. कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार पूरी तरह विफल है. जनता की बुनियादी समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री में इतना ही दम है और वे आदिवासी का हितैषी है तो झारखंड में पेसा कानून लागू करें. कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी के काले कारनामों का पोल जल्द खोलेंगे और उनके करतूतों का भाजपा पर्दाफाश करने जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है