21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News: राशिफल बताने के नाम पर हो रही साइबर ठगी, मेरठ की पुलिस पहुंची देवघर

साइबर क्रिमिनल्स हर दिन किसी ने किसी तरीके से लोगों को ठग रहा है. अब राशिफल बताने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. इसको लेकर मेरठ क्राइम ब्रांच की पुलिस ने देवघर के मोहनपुर में सर्च चलाया अभियान. सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारियों ने साइबर ठगों के ठिकानों की जानकारी ली.

Jharkhand Cyber Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ क्राइम ब्रांच की पुलिस देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में सर्च अभियान चलाया. मेरठ पुलिस को सूचना मिली है कि इस इलाके से राशिफल फल बताने का झांसा देकर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर साइबर ठगी की जा रही है.

सादे लिबास में देवघर के मोहनपुर पहुंची मेरठ की पुलिस

मेरठ पुलिस के तीन पदाधिकारी सादे लिबास में जोगिया चौक पहुंचे और गौरीबसार गांव होते हुए पोस्तवारी तक गये. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कई साइबर ठगों के ठिकानों की भी जानकारी प्राप्त की. क्राइम ब्रांच पुलिस ने गोपनीय तरीके से कई लोगों से संपर्क कर गौरीबसार और जोगिया गांव के एक दर्जन साइबर ठगों की सूची तैयार की. मेरठ पुलिस सूची बनाकर वापस देवघर लौट गयी.

साइबर ठगों की तलाश में पुलिस कर रही कैंप

पिछले तीन दिनों से मेरठ पुलिस गौरीबसार और जोगिया गांव के साइबर ठगों की तलाश में इस इलाके में कैंप कर रही है. इस दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक के ब्रांच में भी मेरठ पुलिस पहुंचकर इन साइबर ठगों के लेनदेन के बारे में जानकारी एकत्रित किया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गिरोह ने लाखों का लेनदेन एक महीने के दौरान किया है. मेरठ पुलिस रिखिया थाना क्षेत्र के ठाढ़ीयारा गांव भी गयी थी, जहां पुलिस को साइबर ठगी के मामले में कई जानकारी मिली है.

Also Read: पलामू में बालू माफिया के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 21 ठिकानों पर हुई छापेमारी, देखें Pics

स्क्रैच कूपन भेज कर व जॉब देने के नाम पर दो लोगों से ठगी

इधर, देवघर जिला अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के बांधडीह और सातर इलाके में एक महिला समेत दो लोगों से साइबर ठगों ने हजारों रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में दोनों ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. पहले मामले में थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव निवासी नारायण दास ने बताया कि उनके घर लिफाफे में स्क्रैच कूपन आया. जिसे स्क्रैच करने पर नारायण के नाम पर 15 लाख की एक चारपहिया गाड़ी निकलने का झांसा दिया गया था. साथ ही कूपन में हेल्पलाइन नंबर भी अंकित था. गाड़ी पाने की चाहत में नारायण ने दिये गये नंबर पर कॉल किया, तो उसे रजिस्ट्रेशन कराने व पेपर के लिए पैसों की डिमांड की गयी. उसने गाड़ी पाने की चाहत में दो बार में 25 हजार रुपये का भुगतान कर दिया. तीसरी बार फिर से नारायण से पैसों की डिमांड की गयी, तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ. दूसरी घटना में सातर गांव की रहने वाली एक महिला को कलम पेकिंग के लिए जॉब का ऑफर दिया गया था. इससे महिला ठग के झांसे में आ गयी और 6920 रुपये की ठगी कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें