20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News : देवघर के मधुपुर क्षेत्र से 8 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, पासबुक समेत कई अन्य सामान बरामद, जाने कैसे करते थे ठगी

Jharkhand Cyber Crime News (मधुपुर, देवघर) : देवघर की पुलिस को 8 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल फर्जी बैंक अधिकारी बन कर तरह- तरह से अपना जाल फंसा कर लोगों से ठगी करता था. गिरफ्तार 8 साइबर क्रिमिनल के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 5 पासबुक, एक एटीएम और एक बाइक बरामद किया है. इस बात की जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दिया.

Jharkhand Cyber Crime News (मधुपुर, देवघर) : देवघर की पुलिस को 8 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल फर्जी बैंक अधिकारी बन कर तरह- तरह से अपना जाल फंसा कर लोगों से ठगी करता था. गिरफ्तार 8 साइबर क्रिमिनल के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 5 पासबुक, एक एटीएम और एक बाइक बरामद किया है. इस बात की जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दिया.

मधुपुर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि साइबर क्रिमिनल की गिरफ्तारी के लिए देवघर मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और इंस्पेक्टर कलीम अंसारी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित की गयी.

गठित टीम ने सोनायठाढ़ी के पिपरा, खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, पाथरोल थाना क्षेत्र संथाली सिमरा, करौं थाना क्षेत्र के नागादरी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 8 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया. इस दौरान सोनायठाढ़ी के पिपरा से कलाम अंसारी और लाल बाबू को गिरफ्तार किया. इसके अलावा खागा के रघुनाथपुर से सरफराज अंसारी, पाथरोल के संथाली सिमरा से अनवर अंसारी, उसका भाई मनवर अंसारी और अख्तर अंसारी, करौं के नागादरी से जुल्फीकार अंसारी और उसका भाई तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : हजारीबाग के दारू में कोरोना संक्रमण से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 14 दिन में एक ही आंगन से उठे पति, पत्नी और पिता की अर्थी

एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को एटीएम बंद होने का झांसा देकर उससे ओटीपी मांगते थे और ठगी करते थे. इसके अलावा KYC Update, फोन पे, पेटीएम मनी रिक्वेस्ट, गूगल के वायलेट समेत अलग-अलग एप के माध्यम से लोगों को झांसा देकर उसके खाते से पैसे उड़ा देते थे.

मौके पर मधुपुर एसडीपीओ विनोद रवानी, देवघर सदर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, सारठ एसडीपीओ एएन सिंह, मधुपुर के अंचल निरीक्षक रामदयाल मुंडा, एसआई चंदन दुबे, मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज मल्लिक समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें