परशुराम काॅलोनी में दो महिलाओं ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, मधुपुर शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित परशुराम कॉलोनी निवासी मुरारी प्रसाद राय के घर से दो महिलाओं ने दिनदहाड़े 20 हजार नकदी समेत करीब पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली. मुरारी ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर को घर के लोग छत पर धूप में बैठे थे. इसी क्रम में दो महिला बच्चों के साथ घर में प्रवेश कर गयी. 20 हजार व जेवरात से भरा पर्स लेकर चुपचाप फरार हो गयी. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों से दोनों महिला के बारे में जानकारी ली. पर सुराग नहीं मिला. तब जाकर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि पर्स में दो सोने का चेन, दो सोने की कानबाली, तीन सोने की अंगूठी, एक मंगल सूत्र, दो जोड़ा पायल व 20 हजार नगदी था. गृहस्वामी ने बताया कि आसपास के लोगों ने भी महिलाओं की खोजबीन की. पर कहीं कुछ पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि चोरी गये जेवरात की कीमत पांच लाख से अधिक है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के जेवरात उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय है. अब तक इस गिरोह का पता लगाने में पुलिस विफल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

