प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के सिमरिया मुहल्ले में पुलिसकर्मी के घर से चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. चोर दरवाजा पर लगा ताला तोड़ कर घर में घुसे और घर से सोना व चांदी की जेवरात व नकदी की चोरी कर फरार हो गये. घटना के संबंध में पुलिस कर्मी धीरज कुमार की पत्नी सविता कुमारी ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उसके पति जामाताड़ा जिले में ड्यूटी पर कार्यरत हैं. 25 अक्तूबर को वह अपने घर के सभी दरवाजे बंद कर बच्चों के साथ छठ पर्व मनाने अपने मायके गयी थी. छठ पर्व के बाद वापस घर लौटी और मुख्य दरवाजा खोल कर अंदर गयी, तो देखा कि कमरे के दरवाजे में लगे ताले टूटे हैं और सामान बिखरे पड़े हैं. साथ ही कमरे में रखे अलमारी, बक्सा और पलंग टूटे हुए हैं. महिला ने सामान की जांच की, तो पाया कि अलमारी में रखे सोने के दो बाले, हार, दो झुमके, चार बालियां, दो नथिया, दो लॉकेट, नाकबाली, छह जोड़ी पायल, चांदी की चार मठिया, 10,000 रुपये, बक्से में रखा सोने का बाला, झुमका, चेन, टॉप, मंगटिका, ताबिज, चेन, पायल दो जोड़ा की चोरी कर ली. इसकी कीमत लाखों में बतायी गयी है. इसके बाद आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली सकी. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

