वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन स्थित नवदुर्गा कॉलोनी में चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. दुर्गा पूजा में गांव गये एक परिवार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में गृहस्वामी रमेश राणा ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि रमेश अपने परिवार के साथ 30 सितंबर की शाम को दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने अपने पैतृक गांव मारगोमुंडा थानांतर्गत प्रतापपुर गये थे तथा घर में ताला बंद था. जब वे लोग चार अक्तूबर को लौटे, तो घर का मुख्य ताला टूटा पाया गया. अंदर की आलमारी भी टूटी थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर की जांच करने पर पता चला कि चोर नकद करीब 35 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गये. चोरी गये सामान में चांदी की चेन एक पीस (आठ भर) व बच्चों की सात चैन (15 भर), चांदी की पायल एक जोड़ा (12 भर) व बच्चों की तीन जोड़ी (15 भर), चांदी का सिक्का (10 ग्राम), सोने का मांगटिका एक पीस (चार ग्राम), सोने की अंगूठी एक पीस (चार ग्राम), सोने की कानबाली दो जोड़ी (चार ग्राम), सोने का पोला एक जोड़ा (दो ग्राम) शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. रमेश ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द चोरों का पता लगाया जाये और चोरी गये सामान बरामद किया जाये. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हाइलाइट्स दुर्गा पूजा में गांव गये परिवार के घर को बनाया निशाना देवघर के बंपास टाउन नवदुर्गा कॉलोनी की घटना नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

