प्रमुख संवाददाता, देवघर. पूर्व निर्धारित दिन गुरुवार को समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें और समस्याओं को सुना. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े तकरीबन 38 आवेदन आये. लोगों ने डीसी से रू-ब-रू मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. कुछ आवेदनों का निष्पादन तो डीसी ने ऑन द स्पॉट कर दिया है. वहीं कई आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकंपा, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, जाति व दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, जमीन विवाद, घर विवाद, नियुक्ति से संबंधित, नगर निगम, भू-राजस्व, पेंशन, अतिक्रमण, रसीद व लगान से संबंधित मामलों को देखा. डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट भेजें.इन मामलों का ऑन द स्पॉट किया गया निबटारा
जनता दरबार में डीसी ने करौं प्रखंड के पाथरौल थाना क्षेत्र से जुड़े मामले में आवेदन पर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया. वहीं अनुकंपा से नौकरी लेने के बाद परिवार का भरण पोषण नहीं करने से जुड़े मामले पर संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक जांच करने का निर्देश दिया. इसके अलावा भूमि व घर विवाद से जुड़े मामले में डीसी ने एसडीओ देवघर को जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने नियुक्ति से संबंधित पुराने मामले में एसी देवघर को आवश्यक जांच करते हुए प्रतिवेदन देने को कहा. एक मामला पारिश्रमिक भुगतान से संबंधित था, जिसमें डीसी ने संबंधित एजेंसी को पारिश्रमिक भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत जून पोखर की सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. वहीं सारठ प्रखंड के किडनी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से जोड़ने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. लाभ से वंचित कई महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से ऑन द स्पॉट जोड़ा गया. जनता दरबार के दौरान डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, कार्यपालक दंडाधिकारी ओम प्रियदर्शी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
॰जनता दरबार. 38 लोगों ने डीसी से मिलकर दी शिकायतेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है