17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फव्वारा चौक पर चेकिंग करती रही पुलिस, पानी टंकी से मंदिर मोड़ तक जाम लगने से लोग रहे परेशान

देवघर शहर में सड़क जाम बड़ी समस्या का रूप लेती जा रही है. वहीं यातायात पुलिस इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. पुलिस का सारा ध्यान चेकिंग अभियान पर ही रहता है.

प्रभात खबर टोली. देवघर शहर में रोजाना सड़क जाम लगना आम बात हो गयी है. यातायात पुलिस को सड़क जाम से कोई मतलब ही नहीं रह गया है. फाइन की वसूली को छोड़ यातायात पुलिस अक्सर जाम छुड़ाने में नजर ही नहीं आती है. इसी तरह का नजारा शुक्रवार दोपहर में भी देखने को मिला. यातायात पुलिस बस स्टैंड के बगल फव्वारा चौक पर चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट और कागजों की जांच कर रही थी और महज 50 गज दूर आगे पानी टंकी से मंदिर मोड़ जाने वाले मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लगा हुआ था. जाम की जानकारी मिलने के बाद भी काफी देर यातायात पुलिस वहां जाम हटाने नहीं पहुंची. महज 50 गज दूरी पर यातायात पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान में ही व्यस्त रही. करीब एक घंटे तक जाम में गाड़ियां रेंगती रही. वहीं सड़क जाम में फंसे लोग काफी परेशान रहे. वाहन चालक जाम में धीरे-धीरे आगे बढ़ते गये, जिसके कारण जाम खत्म हुआ. लोगों ने बताया कि स्कूल खुलने व बंद होने के वक्त शहर में अक्सर जाम लगता है. शहर के बाजला चौक, फव्वारा चौक, आरएल र्राफ स्कूल के समीप, बजरंगी चौक सहित अन्य इलाके में सुबह व दोपहर के वक्त जाम जरूर मिलेगा. वहीं लोगों ने शहर में ऑटो व टोटो को भी जाम का बड़ा कारण बताया. खासकर टोटो चालकों के सड़क पर कहीं भी रोककर सवारी उतारने और चढ़ाने के कारण जाम तत्काल ही लग जाता है. यहीं हाल ऑटो का भी है. ऑटो व टोटो के लिये शहर में कहीं घोषित पार्किंग स्थल भी नहीं है. ऐसे में हर इलाके में ऑटो व टोटो सड़कों पर खड़ी दिख जायेगी. पुराना मीना बाजार स्कूल के सामने, पानी टंकी के पास, प्राइवेट बस स्टैंड गेट से लेकर फव्वारा चौक तक, सर्राफ स्कूल के सामने, टावर चौक के पास, पुराना अस्पताल गेट के समीप, थाना मोड़ पर अक्सर टोटो यात्रियों के इंतजार में सड़कों पर ही खड़ी मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें