पालोजोरी. जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में केजीबी पालोजोरी की छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल की 68 छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा दिया था. इसमें से 49 छात्राएं प्रथम श्रेणी से जबकि 18 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास किया है. स्कूल की नेहा कुमारी ने 432 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. वहीं, छात्राओं की सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में परिणाम को और भी बेहतर करने की बात कही. वहीं, पालोजोरी के श्रीमती अनारकली प्लस टू हाइस्कूल में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम औसत रहा. इस स्कूल से कुल 156 बच्चों ने परीक्षा दिया था. इसमें से 50 प्रथम श्रेणी, 96 द्वितीय श्रेणी, 7 तृतीय श्रेणी, जबकि 3 छात्रों का परिणाम मार्जिनल आया है. वहीं, दिवाकर पोद्दार ने सर्वाधिक 441 अंक प्राप्त किया है. जबकि राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय सरसा का भी रिजल्ट बेहतर आया है. स्कूल के 492 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें से 481 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की. 195 बच्चे प्रथम श्रेणी से 265 द्वितीय श्रेणी जबकि 21 छात्र-छात्राओं ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास किया. वहीं, 13 बच्चों का रिजल्ट मार्जिनल रहा. वही, मंजू कुमारी मंडल ने 447 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. मंजू कुमारी मंडल भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है. वहीं, विद्यालय परिवार ने मंजू कुमारी की सफलता पर हर्ष जताया है. ———— पालोजोरी कस्तूरबा विद्यालय की नेहा कुमारी ने सर्वाधिक 432 अंक किया प्राप्त ,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है